शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

 #जीवन #परिचय बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के #राष्ट्रीय #अध्यक्ष श्रीमान #केएमआमिष जी


#जीवन #परिचय बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के #राष्ट्रीय #अध्यक्ष श्रीमान #केएमआमिष जी


#के॰ #एम॰ #आमिष का जन्म 30 मई 1991 को एक छोटे से किसान परिवार के #उसरी_पिपेरझला नामक गाँव मे हुआ पड़ोस के गाँव पिपेरझला के ही सरकारी स्कूल से , जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता हाई स्कूल , #राजालोनेसिंह इंटर कॉलेज #मितौली इंटरमिडेयट की पारिक्षा पास करने के बाद जिले के #युवराजदत्ता वाई॰डी॰पी.जी. कॉलेज 2012 में #लखीमपुर खीरी से स्नातक बीएससी फ़िज़िक्स व कैमिस्ट्रि विषय के साथ संबंधित (सी॰ एस॰ जे॰ एम॰, विश्वविद्यालय कानपुर ) से की उपाधि लेने के बाद स्नोक्तर #एमएससी के लिए किसान महाविद्यालय 2014 में बहराइच से , संबंधित डॉ #राममानोहर लोहिया अवध फैजाबाद विश्वविद्यालय से फ़िज़िकल कैमिस्ट्रि मे विशेष योगिता प्राप्त कॉलेज टॉपर 71% के साथ उपधि प्राप्त करने के बाद उच्च स्तरी सिक्षा के लिए ( प्री॰ पीएचडी॰) सी॰एस॰जे॰एम॰यू॰कैम्पस से 2015-2016 में एम॰फिल॰ इन नैनो #कैमिस्ट्रि (संथेसिस कारैक्टरिजेशन एंड एप्लिकेशन ऑफ नैनो पार्टिकल्स) थीसिस ( #नैनोतकनीकी) में विशेष योगिता के साथ #प्रथमश्रेणी से उपाधि प्राप्त की /

इस दौरान के॰ एम॰ आमिश , विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओ मे भागीदार रहे व अनेक पुरस्कार व #प्रमाणपत्र प्राप्त किए तथा अनेक प्रकार के नेशनल ओर इंटरनेशनल कोन्फ़्फ़ेरेंस व सेमिनार्स में भागीदार रहे है जिनमें से #सीडीआरआई लखनऊ व #आईआईटी कानपुर के प्रमुख है / तथा आमिश ने कुल दो डीजर्टेशन थीसिस पब्लिश की है जो की सिंथेसिस ऑफ कार्बन नैनो ट्यूब ,एंड #सिंथेसिस ऑफ #नैनोपार्टिक्लस प्रमुख रही है / तथा नैनो तकनीकी से जुड़े इनके लेख (कैरियर इन नैनो तकनीकी) #सीएसआईआर निस्केयार विज्ञान प्रगति में प्रकाशित हुये है तथा अनेक प्रकार की विज्ञान पत्र व पत्रिकाओ जैसे विज्ञान प्रगति , साइन्स रिपोर्टर, #आविष्कार ओर #ड्रीम 2047 आदि

प्रमुख पत्रिकाओ के साथ जूड़े हुये है , तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास कैमिस्ट्रि व नैनो विषय से संबन्धित 400 से अधिक पुस्तकों का संग्रह है , स्वयं पठन पाठन के अतिरिक्त निरंतर प्रदेश के हजारो छात्र –छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए संघर्ष करते रहते है लखनऊ में सम्पूर्ण भारत में इनकी अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा पंजीकरत बहुआयामी #मल्टीडाइमेंशनल एजुकेशनल टेक्निकल&रिसर्च सोसाइटी के नाम से शिक्षा के छेत्र में #एनजीओ चला रहे है तथा शिक्षा के छेत्र में कार्य करने वाले लोगो के लिए सदैव तैयार रहते है /

भविष्य मे वैज्ञानिक व लेखक तथा राजनीतिक बनकर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करना चाहते है तथा अपनी स्वयं की लिखी #पुस्तकों को उन सभी कॉलेजो को निशुल्क दान देना चाहते है जिन जिन विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण की /कहते है कि मुझे पूरा विशवास है की में एक दिन अपने देश का नाम अवश्य रोशन करूंगा ओर शिक्षा के छेत्र मे एक मिशाल कायम करूंगा /

शिक्षा के स्तर को पूर्णतया #प्रयोगात्मक कराने की संस्था की ओर से लंबे समय से भारतसरकार से मांग रही है


राजनीतिक रुझान


जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई समाज की समझ होने के साथ-साथ में भारत के अनेक विभागों में राजनेताओं व सरकारी अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार का स्तर चरम पर पहुंचने को स्वयं में अपनी आंखों के सामने देखने से ओर अपने कानों से सुनने से अनेक कार्यों में राजनीतिक दबाव दखलबाजी बनाते हुए धांधली बाजी अपने मनमाने रवैए से कानूनी कार्यों मैं हस्तक्षेप को कराने को देखते हुए समाज की विचारधारा ने अकस्मात राजनीति की ओर मोड़ते व रुझान हुआ

राजनीतिक मैं पहुंच कर अनेक प्रकार के राजनेताओं पर अंकुश लगाकर आरटीआई के माध्यम से जानकारी हासिल कर समाज हित में जनहित याचिका लगाकर दबाव बनाकर राजनीतिक स्तर से अनेक नई राजनैतिक पॉलिसी बनाने के लिए राजनीति में सक्रिय हुए।

भारत की उभरती पार्टी आम आदमी जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य कर रही थी की ओर रुझान हुआ के एम आमिश सन 2016 में सदस्य की पद से सदस्यता लेते हुए जिला सचिव और महासचिव प्रवक्ता का पद लेते हुए राजनीतिक समझ विकसित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश आप पार्टी के प्रभारी द्वारा जाति विशेष धर्म विशेष क्षेत्र विशेष पर राजनीति करने पर के एम आमिश जी के द्वारा अंकुश लगाने पर व पर्दे के पीछे की जा रही राजनीति पर हस्तक्षेप कर जगजाहिर करने पर या राजनीति के गलत निर्णय पर शीर्ष नेतृत्व पर शिकायत करने से

राजनीति कार्यों व कार्यकर्ताओं का हनन होने के कारण सन 2020 में आम आदमी पार्टी को इस्तीफा प्रेषित करने के पश्चात ही शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में समाज हित में बेहतर विकल्प तलाशने के लिए एक नई व उत्तर प्रदेश के अनेक कार्यकर्ताओं की मांग पर बहुआयामी राजनीतिक पार्टी (बी ए पी) का सन 2021 में गठन किया।

जिसमें अन्य राजनीतिक पार्टी की तुलना में पार्टी के संविधान में अनेक उतार-चढ़ाव बदलाव किए गए।

संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए नए ढंग से राजनीतिक मॉडल जोड़ा जा रहा है।

जिसके प्रत्येक जनपद में हो रही समस्याओं पर रोड मैप बनाया जा रहा है। तथा भारत की एकमात्र बहुआयामी राजनीतिक पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों से भिन्नता को साधे हुए हैं

उदाहरण के तौर पर अन्य राजनीतिक पार्टियों में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होती है जबकि बहुआयामी राजनीति पार्टी में लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है

पार्टी के ही अंदर अहम भूमिका निभाने वाली महिला कार्यकारिणी की टीम बी जो कि पार्टी की मुख्य कार्यकारिणी के कार्यों पर फैसले लेने का कार्य करती है पुरुष साथी पुरुष साथी को पार्टी से निष्कासित नहीं कर सकता जिसके लिए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष का फैसला अहम माना गया है।

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के समस्त पदाधिकारी बहुआयामवाद की शपथ लेकर ही पार्टी पदाधिकारी के तौर पर नेतृत्व करते हैं।

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी की समस्त भारत वासियों के सहयोग से भारत के संविधान में निम्न बदलाव की मांग करती है जिसके अनुसार भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकता के लिए मूल शपथ फंडामेंटल एफिडेविट को शामिल कराने का उद्देश्य है तथा शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान के क्षेत्र में शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराने का संकल्प लेकर चल रही है।

जिसके लिए बहुआयामी राजनीतिक पार्टी केंद्र में पहुंचने पर एक अलग से मंत्रालय का गठन करेगी जिसमें विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक सरल सुचारू बनाने के लिए गैजेट्स का निर्माण करेगी।

 बहुआयामी राजनीतिक पार्टी का पता क्या है पंजीकृत कार्यालय कहां है बहुआयामी राजनीतिक पार्टी का कांटेक्ट संपर्क सूत्र नंबर क्या है पार्टी से कैसे जुड़ा जा सकता है पार्टी में जुड़ कर क्या लाभ हो सकते हैं पार्टी की विचारधारा क्या है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं आदि आदि ?


बहुआयामी राजनीतिक (बीएपी) पार्टी भारत की एकमात्र पार्टी है जिसमें उच्च शैक्षिक समस्त स्नातक अधिवक्ता समाजसेवी पत्रकार बंधुओं के द्वारा पार्टी का गठन किया गया जिसका पंजीकृत कार्यालय उत्तर प्रदेश के विशाल जनपद लखीमपुर खीरी के विधानसभा सीट (403) कस्ता में स्थापित है पार्टी का पता मैगलगंज मार्ग निकट मौर्य पेट्रोल पंप कस्ता कॉलोनी जिसका पंजीकृत डाक पिन कोड निम्न ( 261501) मै स्थापित है पार्टी का संपर्क सूत्र 0522 2731211 तथा पार्टी सहायता नंबर 05222730211 

पार्टी की अधिकारी वेबसाइट 

www.multidpublication.in पर जानकारी प्राप्त करके पार्टी तक पहुंचा और जुड़ा जा सकता है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान के एम आमिष जी जोकि संपूर्ण भारत में बहुआयामी शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के नाम से एनजीओ चला रहे हैं तथा समाज सेवा के तौर पर जाने जाते हैं विज्ञान के जाने-माने लेखक रहे हैं तथा एरा विश्वविद्यालय लखनऊ में बायो तकनीकी विभाग में विशेष शोधक के पद पर सुशोभित रहते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं।

समय-समय पर अनेक प्रकार के पत्र पत्रिकाओं में इनका नाम देखने को मिल जाता है। बहुआयामी राजनीतिक पार्टी भारत की एकमात्र पार्टी है जो बहुआयामवाद पर कार्य कर रही है जिसमें समस्त धर्म जातियों को शामिल करते हुए सभी की विचारधाराओं का सम्मान किया जा रहा है पार्टी के मुख्य उद्देश्यों में शिक्षण के स्तर को पूर्णतया प्रयोगात्मक कराने के लिए कार्यरत है जिसके लिए एक अलग से मंत्रालय के गठन की मांग की जा रही है जो विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का निर्माण कराएगी।

साथ ही साथ भारत के मूल संविधान में भारत के नागरिकों के लिए मूल शपथ शामिल कराने की भारत सरकार से मांग कर रही है पार्टी की कार्यकारिणी में अहम निर्णय लिया गया है कि पार्टी के अंदर ही एक महिला कार्यकारिणी टीम भी रखी गई है जो पार्टी के क्रियाकलापों पर निगरानी रखती है पार्टी की ओर से किए जा रहे नकारात्मक कार्यों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है महिला पार्टी को विपक्ष की भूमिका में रखा जा रहा है अन्य राजनीतिक पार्टी के संविधान में अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का मान्य होता है जबकि बहुआयामी राजनीतिक पार्टी में अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का मान्य ना होकर भारत के किसी भी न्यायालय का मान्य करार दिया गया है।

भारत की एकमात्र पार्टी जिसमें जातिवाद धर्मवाद क्षेत्रवाद परिवारवाद पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं मढा जा रहा सभी जाति समुदाय के साथियों को उसकी योग्यता व अनुभव के अनुसार ही पदभार दिया जा रहा है।राजनीति में भागीदारी करके समाज की सेवा करने वाले और भारत को विश्व गुरु बनाने वाले, भारत को नई राह दिखाने वाले साथियों का पार्टी में स्वागत है पार्टी में जुड़कर पार्टी देश व समाज का सहयोग इतिहास रचने का कार्य कर सकते हैं जिसके लिए पार्टी परिवार आपकी आभारी रहेगी।

 बहुआयामी राजनीतिक पार्टी की ओर से की जा रही भारतीय मूल संविधान में मूलशपथ की मांग निम्नवत है


भारतीय नागरिकों की मूलशपथ


1, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम कभी भी भूण हत्या लिंग व जाति धर्म में भेदभाव नहीं करेंगे।


2, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने गुरुजनों अभिभावकों शिक्षकों विद्यालयों को कभी भी अपमानित नहीं करेंगे व पूर्ण सम्मान व सहयोग करते रहेंगे।


3, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम संविधान गठित करने वाली कार्यकारिणी अंबेडकर व गांधी की विचारधारा का सम्मान तथा भारत के संविधान की पूर्ण रक्षा करते रहेंगे।


4, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम पर्यावरण व समस्त जीव-जंतुओं की रक्षा करते रहेंगे।


5, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम नारी शक्ति व महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के प्रति पुरुष के अधिकार का पूर्ण सम्मान व सहयोग करते रहेंगे।



6, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने धार्मिक ग्रंथों भारतीय वैज्ञानिकों व वैज्ञानिक कार्यों की कभी भी आलोचना व अपमान नहीं करेंगे।


7, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम ऐसी किसी भी तर्कविहीन कुप्रथा जो समाज को पतन की ओर ले जा रही हो मैं भागीदारी व सहयोग नहीं करेंगे।


8, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने मूल अधिकारों व कर्तव्यों को सदैव स्मरण करके रखेंगे और उनका सही उचित प्रयोग करेंगे।


9, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम शपथ समारोह में भारत के संविधान के साथ-साथ अपने माता-पिता बीवी बच्चों को सम्मिलित करते हुए शपथ लेंगे


10, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हमने अपनी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर ली है और भारत के मूल शपथ को भलीभांति पढ़ व समझकर अपने मत वोट का अवश्य ही सही प्रयोग करूंगा।

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को पूर्णतया खारिज करने के संबंध में अपील

  इस्लामी संगठन, मुस्लिम समाज से वहुआयामी दल की अपील संसदीय समिति भारत सरकार को बहुआयामी दल के माध्यम से सुझाव प्रेषित करते हुए वक्फ संशोधन ...